सावन का महीना है पेड़ों पर झूले पड़े हैं. भगवान और भक्त साथ-साझ झूला झूल रहे हैं. इस बार का रक्षाबंधन बेहद खास होने वाला है. देश भर में स्वदेसी की गूंज है. देश में बनी राखियों की खासी डिमांड है. रक्षा बंधन पर महाकाल के दरबार में विशेष आयोजन होगा. देखिए शुभ समाचार.