scorecardresearch

Ayodhya Ram Mandir: भगवान श्रीराम के भक्तों के लिए गुड न्यूज, अप्रैल से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा राम कथा संग्रहालय

राम भक्तों के लिए गुड न्यूज है कि राम मंदिर के विस्तार का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है. 25 नवंबर को विवाह पंचमी के मौके पर अयोध्या में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. साथ ही रामकथा संग्रहालय का भी निर्माण किया जा रहा है ताकि भक्तों को रामसंस्कृति के संपूर्ण दर्शन हो सकें. इसकी खास बात है कि अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में 20 गैलरी बनाई जा रही हैं. डिजिटल गैलरी को आधुनिक तकनीक से जोड़ा गया है. यहां राम भक्तों को 7D तकनीक के जरिए राम संस्कृति के दर्शन करवाए जाएंगे. वहीं खुशखबरी ये भी है कि मंदिर में दूसरे तल का गर्भगृह अब पूरी तरह तैयार है.