बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. बुधवार को मणिपुर के इम्फाल में मैतेई रीति रिवाज से ये शादी संपन्न हुई. जिसमें दोनों के घरवाले, करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए.अब सबको इंतजार है मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन की, जिसमें उनके दोस्तों रिश्तेदारों के साथ फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां शामिल होंगी.
Randeep Hooda and Lin Laishram are now husband and wife! The couple got married on November 29 in Imphal and have shared official photos from the wedding. They also wrote a heartfelt note. Watch the Video to know more.