scorecardresearch

Delhi Rain: सुबह-सुबह दिल्ली में राहत की बारिश, अगले 5 दिन मौसम रहेगा मेहरबान..जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा?

जिस उमस और गर्मी से दिल्ली- एनसीआर वाले देर रात तक परेशान थे.उससे उन्हें राहत मिल गई है.आज सुबह सुबह बादलों ने आसमान में दस्तक दी..और बादलों ने बरस कर राजधानी और आसपास के इलाकों का माहौल बदल दिया.दिल्ली से लेकर नोएडा तक और गाजियाबाद से हापुड़ तक जमकर बारिश हुई.बारिश के बाद लोगों को ना केवल उमस से राहत मिली.बल्कि मौसम भी खुशगवार हो गया.अच्छी बात ये है कि मौसम का ये मिजाज अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहने वाला है. एक तरह से कहें तो बादलों ने दिल्ली वालों का वीकएंड बना दिया है..

It rained heavily from Delhi to Noida and from Ghaziabad to Hapur. After the rain, people got relief from the humidity. The weather also became pleasant. Watch the Video to know more.