scorecardresearch

Republic Day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां, दिखेगी 'ऑपरेशन सिंदूर' की शौर्य गाथा और स्वदेशी हथियारों का दम

77वें गणतंत्र दिवस परेड 2026 की तैयारियां कर्तव्य पथ पर जोरों से चल रही हैं. इस वर्ष की परेड 'स्वतंत्रता का मंत्र वंदे मातरम और समृद्धि का मंत्र आत्मनिर्भर भारत' की थीम पर आधारित है. इसमें 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और सात स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा. पहली बार सेना के 'मूक योद्धा' जैसे शिकारी बाज, दो कूबड़ वाले बैक्टीरियन ऊंट और रोबोटिक म्यूल्स शामिल होंगे. ब्रह्मोस मिसाइल, आकाश तीर और स्वदेशी 'अटैक्स' तोपों के साथ भारतीय नौसेना की झांकी में आईएनएस विक्रांत और मराठा नौसेना के 'गुराब' जहाज के मॉडल दिखेंगे. नौसेना की झांकी 'विरासत की शक्ति से आत्मनिर्भरता का संकल्प' विषय पर केंद्रित है.