scorecardresearch

Uttarkashi Tunnel Rescue: कई मोर्चों पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सभी मजदूर स्वस्थ और सुरक्षित..जल्द मिलेगी गुड न्यूज

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल से सभी 41 मजदूरों को निकालने के प्रयास का आज 17वां दिन है. कई मोर्चों पर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है. वर्टिकल ड्रिलिंग के साथ समतल ड्रिलिंग का काम भी चल रहा है. हॉरिजेंटल ड्रिलिंग कर रही अमेरिकी ऑगर मशीन के फेल हो जाने के बाद सोमवार को रैट होल माइनिंग एक्सपर्ट को खुदाई के लिए बुलाया गया है. इसके अलावा सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि 12 रैट माइनर्स की टीम ने अब तक करीब 4 से 5 मीटर खुदाई की है. इसके अलावा सुरंग के ऊपर से हो रही वर्टिकल ड्रिलिंग भी 42 मीटर हो चुकी है. मजदूरों को ऊपर से रेस्क्यू करने के लिए कुल 86 मीटर खुदाई की जरूरत है. हालांकि जहां रेस्क्यू किया जा रहा है. वहां मौसम थोड़ी बहुत चुनौती खड़ी कर सकता है. लेकिन रेस्क्यू में जुटे लोगों का कहना है कि वो हर बाधा को पार करके जल्द मजदूरों तक पहुंच जाएंगे.

Today is the 17th day of efforts to evacuate all 41 laborers from the Silkyara Tunnel of Uttarkashi. Rescue operations are being carried out on many fronts. Along with vertical drilling, flat drilling work is also going on. Watch the Video to know more.