सावन के आखिरी सोमवार पर देशभर के शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आए. उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती और विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें दूध, दही, भस्म, भांग और मावे का उपयोग हुआ. काशी विश्वनाथ धाम, देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम, दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर और मुंबई के महेश्वर मंदिर सहित सभी 12 ज्योतिर्लिंगों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. महेश्वर, काशी विश्वनाथ, सोमनाथ और महाकाल मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई. श्रद्धालु जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और पंचामृत स्नान कर रहे हैं. मंदिरों में भीड़ को देखते हुए स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों के लिए अलग से दर्शन की व्यवस्था की गई. इस दिन पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति और कल्याण का मार्ग मिलता है.