scorecardresearch

Sawan Shivratri 2025: 24 सालों के लंबे अंतराल के बाद बन रहा शुभ संयोग, शुभ मुहुर्त में भोलेनाथ का जलाभिषेक बेहद फलदायी

आज सावन की शिवरात्रि पर देश भर के शिव मंदिरों में रात से ही श्रद्धालु जुट रहे हैं. महादेव के जलाभिषेक के लिए शिवालयों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. दूर-दूर से कांवड़िये पवित्र नदियों के जल और शुद्ध जल लेकर महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं. भक्तगण लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वाराणसी से उज्जैन तक, प्रयागराज से गाजियाबाद तक और दिल्ली, मुंबई, जयपुर जैसे शहरों में महादेव भक्तों का तांता लगा हुआ है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन मात्र से 12 महीने की शिवरात्रि का फल प्राप्त होता है. पवित्र शिवलिंग पर विशेष श्रृंगार किया गया है. कई कांवड़िये अनोखे रूप में, जैसे घुंघरू पहनकर या दंडवत करते हुए, बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने आ रहे हैं. सावन की शिवरात्रि के पावन अवसर पर देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है.