scorecardresearch

Sawan Shivratri 2025: शुभ संयोगों में मनाई जाएगी इस साल सावन की शिवरात्रि, शिवालयों में बड़ी संख्या में उमड़ेंगे कांवड़िए

सावन महादेव का सबसे प्रिय महीना है और इस महीने वो अपने भक्तों से मिलने पहुंचते हैं. उज्जैन में सावन में महाकाल की भव्य सवारी निकलती है. महाकाल नगर भ्रमण करते हैं. अपने भक्तों से मिलते हैं. कल दूसरे सोमवार के दिन पवित्र और पावन उज्जैन नगरी में महाकाल अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए निकले और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. चांदी की पालकी में सवार होकर बाबा महाकाल की सवारी उज्जैन भ्रमण पर निकली. भक्तों ने बाबा की पालकी का स्वागत किया. पूरा शहर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा. महाकाल की सवारी का हिस्सा बनने के लिए खुद सीएम मोहन यादव भी पहुंचे और शिव भक्ति में लीन होकर महादेव की भव्य सवारी निकाली. क्या डमरू क्या नृत्य पेशकश... क्या बैंड हर जगह महाकाल के स्वागत के लिए एक टीम मौजूद थी. जिसने अपनी भव्य पेशकश से महाकाल का उज्जैन नगरी में स्वागत किया.