आज सावन का तीसरा सोमवार है और शिवालयों में महादेव के दर्शन-पूजा के लिए भक्तों की कतार लगी हुई है. कहने को तो किसी भी दिन महादेव की उपासना की जा सकती है, लेकिन सावन का महीना भगवान शंकर की कृपा पाने का विशेष मौका होता है. इसलिए केदारनाथ से लेकर अमरनाथ तक हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है.
Today is the third Monday of Sawan and devotees are queuing up in Shiva temples to worship Mahadev. Mahadev can be worshipped any day, but the month of Sawan is a special opportunity to receive the blessings of Lord Shankar. That is why the echo of Har Har Mahadev can be heard from Kedarnath to Amarnath.