आज सावन का दूसरा सोमवार है और साथ ही एकादशी का भी योग बन रहा है. इस दुर्लभ और अत्यंत शुभ संयोग के कारण यह दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव दोनों की पूजा के लिए विशेष महत्व रखता है. देश के कोने-कोने में भगवान शंकर के ज्योतिर्लिंगों और तमाम शिव मंदिरों में बाबा के दर्शन के लिए भक्तों और श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. उज्जैन के महाकाल मंदिर से लेकर दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर और देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम काशी विश्वनाथ मंदिर तक शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. उज्जैन के महाकाल दरबार में सुबह 3:00 बजे भस्मारती हुई, जिसमें भारी संख्या में भक्त शामिल हुए. काशी विश्वनाथ मंदिर में भी मंगला आरती में शिव भक्त शामिल हुए.