कानपुर में भी बादलों का डेरा है. डर है कि बारिश मैच में बाधा ना डाले...लेकिन क्रिकेट फैंस कह रहे हैं कि कानपुर में बादल नहीं बल्कि आज रिकॉर्ड बरसने वाले हैं कैसे..चलिए आपको पहले ये बताते हैं - अगर कानपुर टेस्ट में रोहित 6 छक्के लगा दें तो वो सहवाग के 90 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. इसी तरह अगर विराट कोहली ने 129 रना लिए तो उनके 9000 रन पूरे हो जाएंगे. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही ऐसा कर पाए हैं. अभी विराट कोहली ने 114 मैच में 8871 रन बनाए हैं - रिकॉर्ड बनाने का गोल्डन चांस रवींद्र जाडेजा के पास भी है - अगर वो कानपुर में एक विकेट ले लेते हैं, तो वो दो नए रिकॉर्ड बना लेंगे.