सचिन और सीमा जमानत पर हैं.लेकिन सीमा हैदर के पास फिल्म के लिए ऑफर है. उन्हें लोग घर आकर नौकरी का ऑफर दे रहे हैं और तो और अब खबर ये भी है कि सीमा हैदर को सियासत में उतारने की कोशिशें भी तेज हो गई हैं. हालांकि सीमा को मिले पॉलिटिकल ऑफर को लेकर खबरें मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही हैं. एक पार्टी सीमा हैदर को महिला विंग का अध्यक्ष बनना चाहती है. लेकिन इस ऑफर की पुष्टि अब तक सीमा हैदर या सचिन की ओर से नहीं की गई है. लेकिन जब सीमा की जिंदगी ही सरप्राइज से भरी हो..तो कुछ भी मुमकिन है. सीमा आने वाले दिनों में फिल्मों में भी नजर आ सकती हैं और कुछ दिनों बाद वो सियासी मैदान में भी दिख सकती हैं.
People are extending their hands to help Sachin-Seema. After films and jobs, Now Seema Haider has got an offer to join politics. Union Minister Ramdas Athawale's party Republican Party of India wants to make him the president of UP Mahila Morcha. Watch the Video to know more.