शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो गया है, जिसके साथ ही अगले नौ दिनों तक देशभर में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना की जा रही है. इस अवसर पर दिल्ली के झंडेवाला, छत्तरपुर और कालकाजी मंदिर, वैष्णो देवी, मुंबई के मुंबा देवी, प्रयागराज के आलोपी शंकरी और वाराणसी के शैलपुत्री मंदिर समेत देशभर के शक्तिपीठों और मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस वर्ष मां का आगमन गज पर हुआ है, जो सुख, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. कलश स्थापना के साथ पूजन का शुभारंभ हो गया है. इस नवरात्रि सर्वत सिद्ध योग, रवि योग और गज केसरी राजयोग जैसे कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं, जिससे इसका महत्व और बढ़ गया है.