scorecardresearch

Shardiya Navratri Day 8: शारदीय नवरात्र की अष्टमी आज, शहर-शहर.. गली-गली हो रही शक्ति की उपासना

शहर-शहर, गली-गली शक्ति की उपासना का पर्व मनाया जा रहा है. आज महाष्टमी है...ऐसे में इस दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की विशेष पूजा की जाती है...इस दौरान हवन और कन्या पूजन का भी आयोजन किया जा रहा है. इसका काफ़ी धार्मिक महत्व है. इस ख़ास मौक़े पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ है. मां के दर्शन कर हर कोई सौभाग्य और शुभता की कामना कर रहा है... लिहाजा दिल्ली से मुंबई. तक.. हर जगह मां की जय-जयकार हो रही है. आम हो या खास हर कोई मां की एक झलक पाने को बेताब है.