scorecardresearch

Mahashivratri Vrat 2023: कल है महाशिवरात्रि का महापर्व, देश-विदेश के शिव मंदिरों में कैसी है तैयारी?

हिंदी कैलेंडर का आखिरी महीना फाल्गुन होता है. इसी महीने हर साल महाशिवरात्रि का पर्व आता है. कल यानी शनिवार को महाशिवरात्रि का महापर्व है. जिसके लिए देश-विदेश के शिव मंदिरों को सजाया गया है. पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडू में पशुपति नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में इस बार सोने से जड़े गर्भ गृह में श्रद्धालु भगवान का दर्शन और पूजन कर सकेंगे. वहीं महाकाल का दिव्य स्वरूप उज्जैन में देखने को मिलेगा. बाबा धाम देवघर में भक्तों का ताता लगने लगा है. ये 12 ज्योतिर्गिलिंगों में एक है, जिसकी महिमा पुराणों में भी बताई गई है. राजस्थान के करौली में शिवरात्रि के मौके पर कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. बिहार के मधेपुरा में भी बड़ी उत्सुकता के साथ भक्त महाशिवरात्रि की तैयारियों अंजाम दे रहे हैं. देखें शुभ समाचार.

Maha Shivaratri is on Saturday. Shiva temples in the country and abroad have been decorated. Preparations for Mahashivaratri are going on fast at Pashupati Nath Temple in Kathmandu, neighboring Nepal. Watch the Video To Know More.