scorecardresearch

Sitamarhi Mata Sita Temple: मिथिलांचल समेत पूरे बिहार के लिए आज का दिन गौरवमयी, सीतामढ़ी के पुनौराधाम में गृहमंत्री अमित शाह करेंगे जानकी माता मंदिर का शिलान्यास

आज माता सीता के भक्तों को शुभ सौगात मिलने जा रही है. मां जानकी की जन्मस्थली पर भव्य-दिव्य धाम बनने जा रहा है जिसका आज शिलान्यास होगा. सीतामढ़ी के पुनौराधाम में आज गृह मंत्री अमित शाह दोपहर में मां जानकी के मंदिर की नींव रखेंगे. इस भव्य कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार समेत बिहार के तमाम बड़े मंत्री शामिल होंगे. पुनौरा धाम में बनने वाला ये नया मंदिर परिसर न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक केंद्र बनेगा, बल्कि मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को भी वैश्विक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा.