हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्नो मैराथन का आयोजन हुआ. इस मैराथन में देश भर से 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मैराथन के चार श्रेणियों में 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दूरी शामिल थी. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, रोजगार सृजन और पर्यटन को बढ़ावा देना था.