scorecardresearch

हिंदुस्तान की सेना का दम, INS Vikrant पर रात में भी हो सकती है लैंडिंग

सबसे पहले बात उस तस्वीर की, जो देश के लिए गौरव की बात है. अब हमारी सेना को दुश्मनों पर हमला करने के लिए दिन का इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि भारतीय नौसेना के INS Vikrant पर MiG-29K फाइटर जेट की रात में पहली बार लैंडिंग कराकर उस उपलब्धि को हासिल कर लिया है. जो कल तक सपना हुआ करती थी. रात में सफल लैंडिंग का मतलब है कि अब सेना को युद्ध के समय दुश्मन पर हमला करने के लिए दिन का इंतजार नहीं करना होगा. भारतीय सेना अब रात में भी दुश्मन पर धावा बोल सकेगी.

First thing about that picture, which is a matter of pride for the country. Now our army will not have to wait for the day to attack the enemies, because for the first time in the night landing of MiG-29K fighter jet on INS Vikrant of Indian Navy has achieved that feat. Which used to be a dream till yesterday. Successful landing at night means that now the army will not have to wait for day to attack the enemy in time of war. The Indian Army will now be able to attack the enemy even in the night.