मौसम को देखकर कौन कहेगा की मई का महीना जा रहा है और जून के दिन आने वाले हैं. मौसम के मिजाज ने गर्मी का पारा डाउन कर रखा है. उत्तर भारत के बड़े इलाके में या तो बारिश हो रही है या फिर आंधी तूफान ने चढते पारे को कंट्रोल कर रखा है. अभी दिल्ली पर बादलों की मेहरबानी आगे भी रहने वाली है. आज सुबह से ही दिल्ली बारिश में तर बतर है. दिन भी कई जगहों पर आंधी बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग की मानें प्री-मॉनसून के दौर में उम्मीद से ज्यादा बारिश हो चुकी है और पश्चिम विक्षोभ का असर आने वाले कुछ दिनों अभी और रहने वाला है.
Looking at the weather, who would say that the month of May is going and the days of June are about to come. The weather patterns have kept the summer temperature down. It is either raining in large areas of North India or the storm has kept the rising temperature under control. Right now Delhi is going to be blessed by clouds in the future as well. Delhi is drenched in rain since this morning. There is a warning of thunderstorms in many places during the day. According to the Meteorological Department, it has rained more than expected during the pre-monsoon period and the effect of the Western Disturbance is going to remain for a few more days.