scorecardresearch

Uttarkashi Tunnel Collapse: पहली बार सभी मजदूर सीसीटीवी पर आए नजर, मजदूरों को कब और कैसे निकाला जाएगा? जानिए

उत्तरकाशी में उम्मीदों की नई सुबह हुई है. जिन मजदूरों को लेकर कल तक सभी के माथे पर शिकन थी.उन मजदूरों के सुरक्षित होने की तस्वीरें सामने आ गई हैं.पहली बार सभी मजदूर सीसीटीवी पर नजर आए हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि सभी स्वस्थ हैं और रेस्क्यू मिशन में जुटे लोगों की उनसे बातचीत भी हो रही है. हालांकि ये सारे मजदूर सुरंग से कब बाहर आएंगे ये तस्वीर अभी साफ नहीं है..लेकिन मजदूरों तक खाना पानी पहुंचने के बाद रेस्क्यू में जुटे लोगों ने राहत की सांस ली है.सुबह सुबह सभी से सीसीटीवी के जरिए संपर्क भी हो गया है.हालांकि चुनौतियां अभी भी है.

The first visuals of workers trapped inside the collapsed Silkyara tunnel in Uttarakhand's Uttarkashi surfaced on Tuesday morning. Watch the Video to know more.