scorecardresearch

Uttarkashi Tunnel Collapse: सुबह होते ही राहत-बचाव का काम शुरू, 30 से 40 घंटों के अंदर सुरंग से निकाले जा सकते मजदूर..जानिए ताजा अपडेट

उत्तरकाशी की टनल फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए शुरु किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन का 11वां दिन है. रेस्क्यू टीमें 10 दिन से 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने की पुरजोर कोशिश में जुटी हैं. एजेंसियां अगले 40 घंटों को अहम बता रही हैं...रेस्क्यू से जुड़ीं एजेंसियों का कहना है कि 30 से 40 घंटों के अंदर सुरंग से सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाएंगे. इससे पहले मंगलवार को सुरंग से अच्छी खबर आई. सुरंग में फंसे मजदूरों के परिवारों ने अपनों के चेहरे कैमरे के जरिए देखे और उनसे बात की. इस दौरान मजदूरों को भरोसा दिलाया गया कि वो जल्द बाहर निकाल लिए जाएंगे...

This is the 11th day of the rescue operation started to rescue the trapped laborers from the Uttarkashi tunnel. Rescue teams have been trying hard to rescue 41 laborers for 10 days. Agencies are calling the next 40 hours important. Watch the Video to know more.