scorecardresearch

Uttarkashi Tunnel Rescue: 17 दिनों बाद 41 मजदूरों को मिली नई जिंदगी, पीएम मोदी ने मजदूरों से फोन पर की बात

आखिरकार देश को वो शुभ समाचार मिल गया .जिसकी राह हर कोई 17 दिनों से देख रहा था. उत्तरकाशी में 399 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार कल रात टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकाल लिया गया. टनल में हादसा दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को हुआ था. ये मजदूर इसी सुरंग में काम कर रहे थे. तभी सुरंग धंस गई और मजदूर 60 मीटर लंबी मलबे की दीवार के पीछे धंस गए. उसके बाद से ही इन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तेजी से ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस ऑपरेशन में कई उतार चढ़ाव आए...लेकिन तमाम बाधाओं को पार करके अंत में सभी 41 मजूदरों को बचा लिया गया. रेस्क्यू के सफल होते ही पूरा देश झूम उठा. बचाव दल को बधाईयों को सिलसिला चल पड़ा. पीएम मोदी ने खुद रेस्क्यू में जुटे लोगों से बात की...और उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दी.

The 17-day ordeal for the 41 laborers trapped in the Silkyara tunnel in Uttarkashi ended on Tuesday after rescue workers pulled out all of them safely. There were many ups and downs in this operation, but after overcoming all the obstacles, in the end, all 41 workers were saved. Watch the Video to know more.