Vicky Kaushal-Katrina Kaif wedding: मुंबई की चकाचौंध से दूर राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को अपनी दुल्हन बना लिया. ये शादी बिल्कुल शाही अंदाज में संपन्न हुई. दूल्हा-दुल्हन के कपड़े से लेकर खाने-पीने तक, सब कुछ बिल्कुल रॉयल था. हिंदू रीति रिवाज से मंत्रोच्चार के बाद 7 फेरे लेकर दोनों एक दूसरे के जीवनसाथी बन गए. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की तस्वीरों के साथ उनकी वरमाला का वीडियो भी सामने आ गया है. विक्की-कटरीना की शादी पूरी होते ही सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं. देखें शुभ समाचार.
Vicky Kaushal-Katrina Kaif wedding: Bollywood stars Katrina Kaif and Vicky Kaushal tied the knot in a private ceremony at the Six Senses Fort Bawara in Rajasthan's Sawai Madhopur on Thursday. The pictures and videos from the wedding went viral on social media. Watch this episode to see visuals.