scorecardresearch

Vijay Diwas 2025: विजय दिवस पर देश 1971 के युद्ध शहीदों को कर रहा नमन, जगह-जगह हो रहे कार्यक्रम

विजय दिवस पर देश ने 1971 के युद्ध शहीदों को नमन किया. इस अवसर पर भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान मार गिराए गए पाकिस्तान के एक तुर्की ड्रोन को प्रदर्शित किया और बताया कि कैसे साइबर विंग ने एक बड़ी साजिश को नाकाम किया. एक ऐतिहासिक उपलब्धि में, कोल्हापुर की लेफ्टिनेंट साई जाधव आईएमए देहरादून से पास आउट होने वाली पहली महिला अफसर बनकर 93 साल का इतिहास बदल दिया है. वहीं, इंडिया टुडे ग्रुप ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती मनाई. खेल जगत में, यूएई के अबू धाबी में आईपीएल ऑक्शन पर सबकी नजरें हैं, जबकि दिल्ली में एक 72 वर्षीय कोच ने जीत कुने दो चैंपियनशिप में जज्बे की मिसाल पेश की.