आज देशभर में विजयादशमी का महापर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. असत्य पर सत्य की जीत अंधकार रूपी रावण पर भगवान राम की विजय के इस पर्व की जोरशोर से तैयारियां की गई हैं. जगह-जगह रामलीला का मंचन हो रहा है, जिसमें आज रवण वध के बाद शानदार नजारा देखने को मिलेगा. दिल्ली से लेकर जयपुर वडोदरा काशी हर शहर हर जगह लंकापति रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के विशालकाय पुतले बनाए गए हैं...तो वहीं कुछ जगहों पर रावण दहन भी हो गया है क्योंकि दशमी तिथि की शुरुआत कल से हो चुकी है.