scorecardresearch

Vivah Panchami 2025: विवाह पंचमी पर अयोध्या में पीएम मोदी करेंगे ध्वजारोहण, जनकपुर तक उत्सव की छाई रौनक

अयोध्या से लेकर नेपाल के जनकपुर तक विवाह पंचमी का उत्सव मनाया जा रहा है. अयोध्या में 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसके लिए वैदिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं. इस पांच दिवसीय महोत्सव में 108 वैदिक आचार्य भाग ले रहे हैं और लगभग 8000 अतिथि शामिल होंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य के अनुसार, 'पहले रामलला को लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा, उसके बाद मेहमानों को प्रसाद के रूप में लड्डू दिए जाएंगे.' जनकपुर में भी श्री सीताराम विवाहोत्सव के तहत धनुष यज्ञ और तिलक उत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त, मध्य प्रदेश में पीएम श्री हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा की शुरुआत हुई है और कोटा में घूमर महोत्सव का आयोजन किया गया. देखें शुभ समाचार.