मई महीने में भी सर्दियों वाला मौसम बना हुआ है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, और मैदानी इलाकों में बारिश और ओले गिर रहे हैं. दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश के सिहोर तक मौसम का ये बदला हुआ रुख लोगों को भी रास आ रहा है. दिल्ली में जहां आसमान में बादल छाए हैं और रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है, तो वहीं केदरानाथ और बद्रीनाथ में बारिश और बर्फबारी की वजह से चार धाम यात्रा को भी एहतियातन रोकना पड़ा है. मई के महीने में इस तरह का मौसम शायद ही कभी देखा गया हो, गुड न्यूज़ ये भी है कि अगले लगभग 5 दिन तक मौसम की ये मेहरबानी इस तरह ही जारी रहेगी. देखें शुभ समाचार.
The weather has changed in many parts of the country. It is raining in many places and it is getting cold in May. There is snowfall in the hilly areas. Watch the video to know more.