scorecardresearch

Quad Summit: क्या है क्वाड और चीन इससे क्यों डरता है, जानें

टोक्यो में हो रहे क्वाड सम्मेलन में आज भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बड़े नेताओं की मुलाकात हुई. इस मुलाकात में चारों देशों के रिश्तों की गर्मजोशी साफ नजर आई. दरअसल QUAD भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया देशों का संगठन है. QUAD साल 2007 में बना था, लेकिन तमाम वजहों से एक्टिव नहीं था. लेकिन 2017 के बाद ये संगठन फिर सक्रिय हुआ. QUAD में हाल के दिनों में भारत का कद बढ़ा है और ये बात चीन को सबसे ज्यादा परेशान कर रही है. चीन को लगता है कि भारत का QUAD में होना उसके लिए सबसे बड़ा खतरा है. देखिए शुभ समाचार.

Leaders of the Quad nations—Australia, India, Japan, and the United States, are meeting in Tokyo today. The activeness of Quad has worried China lately. Watch this show to know more about Quad and why China is worried about it.