scorecardresearch

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 40.27 फीसदी हुई वोटिंग

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. वोंटिग की शुरूआत से ही राजस्थान के मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. दोपहर एक बजे तक 40.27 फीसदी मतदान हो चुका है. जयपुर की बात करें तो यहां 1 बजे तक 40:32 फीसदी वोटिंग हुई है. जबकि जोधपुर में 37.68% फीसदी मतदान हुआ है.

Voting for Rajasthan Assembly elections is going on from 7 am. Since the beginning of voting, there is huge enthusiasm among the voters of Rajasthan. Till 1 pm, 40.27 percent voting has taken place. Talking about Jaipur, 40:32 percent voting took place till 1 pm. Whereas in Jodhpur 37.68% voting took place.