scorecardresearch

Ganesh Visarjan 2025: 6 या 7 सितंबर, गणेश विसर्जन की सही तारीख क्या है, शुभ मुहूर्त क्या, कैसे करें विसर्जन और महाउपाय क्या ? ज्योतिषाचार्यों से जानिए सबकुछ

गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है, परंतु इस वर्ष गणेश विसर्जन की तिथि को लेकर असमंजस है. ज्योतिषियों ने स्पष्ट किया है कि उदया तिथि के अनुसार, चतुर्दशी तिथि सूर्योदय के समय 6 सितंबर को लग रही है, इसलिए गणेश विसर्जन इसी दिन किया जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूजा होती है और 14 गांठों वाला अनंत सूत्र धारण किया जाता है. विसर्जन के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7:36 से 9:10, दोपहर 12:19 से शाम 5:02, और शाम 6:37 से रात 10:50 तक हैं. विसर्जन के समय बप्पा को भोग लगाएं, आरती करें और क्षमा याचना मंत्र का पाठ करें. विभिन्न राशियों के लिए विशेष पूजन विधियां भी बताई गई हैं, जैसे मेष राशि के लिए पीले फूल और वृषभ के लिए इत्र का दान. यह विसर्जन जीवन की नश्वरता का प्रतीक है और पर्यावरण अनुकूल विधियों से करने का आग्रह किया गया है.