इस बार करवाचौथ की तिथि को लेकर दर्शकों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है, जहां कुछ लोग 9 अक्टूबर को यह पर्व मनाने की बात कर रहे हैं, वहीं ज्योतिष आचार्यों के अनुसार उदया तिथि के कारण 10 अक्टूबर को ही करवाचौथ मनाया जाएगा . इस करवाचौथ से पहले ग्रहों में महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं . गुरुवार को बुध की कन्या राशि में शुक्र देव का प्रवेश हो रहा है , जिससे नीच भंग राजयोग का निर्माण होगा . वैदिक ज्योतिष में बुध को बुद्धि का और शुक्र को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख तथा धन का कारक माना जाता है .