खूबसूरत दिखने के लिए हम क्या नही करते , अच्छे क्रीम, अच्छा शैंपू , आच्छा तेल सब इस्तेमाल करते हैं औऱ अच्छा खाते भी हैं ताकि हमारी स्किन , हमारे बाल सब स्ंदर दिख सके. लेकिन सोचिए यदि इतना करने के बाद भी आपके बाल झड़ने लगें . महाराष्ट्र के बुलढाणा में इन दिनों लोग जुल्फों को छूने से भी डर रहे हैं. वजह है वो बीमारी जो लोगों को तेजी से गंजा बना रही है. बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक इस बीमारी की चपेट में है. हाल ये है कि मेडिकल टीमों ने गांव में डेरा डाल रखा है. और एक एक मरीज के सिर के बाल और उनके नाखूनों के सेंपल लिए जा रहे हैं.