scorecardresearch

100 साल बाद रक्षाबंधन पर महाशुभ योग, कितने बजे बांधे राखी, क्या है शुभ मुहूर्त, क्या गिफ्ट दें, क्या उपाय करें? जानिए सबकुछ ज्योतिषाचार्यों से

रक्षा बंधन 2024 का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा, जिसमें लगभग 100 साल बाद गजलक्ष्मी योग, गजकेसरी योग, सौभाग्य योग, शोभन योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और श्रावण नक्षत्र जैसे कई महाशुभ योग बन रहे हैं. इस बार भद्रा का साया नहीं रहेगा, जिससे पूरा दिन राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा, हालांकि राहु काल का डेढ़ घंटे तक प्रभाव रहेगा और शनि की वक्री चाल का राशियों पर असर पड़ेगा.