scorecardresearch

Magh Mela 2026: 75 साल बाद माघ मेले में महासंयोग, कल्पवास के लिए पहुंचने लगे श्रद्धालु, ज्योतिषाचार्यों से जानिए स्नान के नियम और महत्व

प्रयागराज के संगम तट पर आस्था का 44 दिवसीय महापर्व, माघ मेला, पौष पूर्णिमा पर पहले स्नान के साथ शुरू हो रहा है. इस वर्ष यह मेला इसलिए विशेष है क्योंकि 75 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक अत्यंत मंगलकारी 'महासंयोग' बन रहा है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 13 जनवरी 2026 को शुक्र और 14 जनवरी को सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होगा, जबकि 18 जनवरी को मौनी अमावस्या पर चंद्रमा का भी आगमन होगा. शनि और बृहस्पति की विशेष ग्रह दशाएं इस मेले को और भी विशिष्ट बना रही हैं.