scorecardresearch

Israel Hezbollah War: क्या हमास और हिजबुल्लाह के बाद अब हूती पर कहर बनकर टूटेगा इजराइल, क्या अब टारगेट ईरान है ? समझिए एक्सपर्ट्स से और देखिए लेबनान से ग्राउंड रिपोर्ट

एक साथ कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा इजराइल चुन-चुन कर अपने दुश्मनों का खात्मा कर रहा है. हिजबुल्लाह की तो उसने कमर तोड़ कर रख दी है. ये वही हिजबुल्लाह है, जिसने इजराइल की नाक में दम कर रखा था. लेकिन आज उसका सुप्रीम लीडर समेत सभी बड़े नेता ढेर हो चुके हैं. क्या अब ऐसा ही हाल हूती विद्रोहियों का होने वाला है. हमास के बाद हिजबुल्लाह और अब हूती. क्या इजराइल अपने तीनों दुश्मनों के सफाये के मूड में है.चर्चा शुरू करने से पहले देखिये हमारी ये रिपोर्ट.