scorecardresearch

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया का विवाह से क्या संबंध है, सोना ख़रीदने और दान का महामुहूर्त क्या, शुभ लाभ पाने के उपाय क्या? ज्योतिषाचार्यों से जानिए सबकुछ

आज के शो में अक्षय तृतीया, शुभ लाभ और सितारों की बात होगी. इस तिथि का विवाह से क्या संबंध है बताएंगे . ये भी बताएंगे कि वो कौन से ग्रह नक्षत्र है जो विवाह की शुभ घड़ी का बिगाड़ रहे हैं खेल. साथ ही आमजन के लिए इस महंगाई के बीच अक्षय तृतीया पर शुभ लाभ पाने के क्या हैं उपाय. ये भी बताएंगे विवाह और अक्षय तृतीया से जुड़ी पौराणिक मान्यताओं पर भी चर्चा करेंगे. हर पहलू पर विस्तार से बात करेंगे.