वर्ष 2026 आपके लिए क्या लेकर आ रहा है? ज्योतिष और अंक ज्योतिष के विशेषज्ञों ने 2026 की विस्तृत भविष्यवाणियां की हैं. इस चर्चा में एंकर नवजोत रंधावा के साथ ज्योतिषाचार्य नंदिता पांडे, श्रुति खरबंदा और वान्या आर्या शामिल हुईं. विशेषज्ञों के अनुसार, 2026 का कुल योग 1 है, जो सूर्य का अंक है और यह साल नई शुरुआत व करियर ग्रोथ के अवसर लाएगा. कार्यक्रम में मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों के भविष्यफल पर चर्चा की गई.