scorecardresearch

GEN-Z के लिए एप्स जरुरी या मजबूरी, सोशल मीडिया से क्यों इतना ऑब्सेस्ड, आखिर युवाओं में लाइक, शेयर और कमेंट्स का नशा इतना बढ़ क्यों गया? समझिए एक्सपर्ट्स से

नेपाल में सरकार द्वारा सोशल मीडिया ऐप्स जैसे Facebook और YouTube पर प्रतिबंध लगाने के बाद जेन जी युवाओं ने बड़े पैमाने पर आंदोलन किया. यह प्रतिबंध तब लगाया गया जब इन कंपनियों ने 3 सितंबर की समय सीमा तक नेपाल में पंजीकरण नहीं कराया. विरोध के बाद सरकार को प्रतिबंध हटाना पड़ा, जिससे सोशल मीडिया और युवाओं के संबंधों पर बहस शुरू हो गई.