आज मां के सातवें स्वरूप की आराधना का दिन है. मां कालरात्रि जिनकी कृपा से तमाम भय-बाधाओं से मुक्ति मिलती है. मां के अद्भुत स्वरूप के दर्शन आपको कराएंगे. नवरात्रि के सातवें दिन की रौनक भी आपको दिखाएंगे. साथ ही कल यानी मंगलवार को अष्टमी पूजन का विधान और महत्व भी आपको बताएंगे.