scorecardresearch

Australia में बच्चों के लिए Social Media Ban, क्या भारत में भी लागू होगा यह नियम, कैसे रखें मेंटल हेल्थ का ख्याल, जानिए सबकुछ एक्सपर्ट्स से

भारत में बच्चों के बीच स्क्रीन की लत एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या का रूप ले रही है, जिससे उनमें 'पॉपकॉर्न ब्रेन', 'ब्रेन फॉग' और 'मानसिक स्वास्थ्य रुग्णता' जैसे खतरे बढ़ रहे हैं. गुड न्यूज़ टुडे की इस विशेष रिपोर्ट में एम्स (AIIMS) के डॉ. नंद कुमार और वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. दीपक रहेजा जैसे शीर्ष विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि मोबाइल का अत्यधिक उपयोग बच्चों के मानसिक विकास को बाधित कर रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, लगातार स्क्रीन देखने से बच्चों को 'फेक फील गुड हार्मोन्स' की आदत पड़ जाती है.