गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम में भाई दूज की तारीख को लेकर बनी उलझन को ज्योतिषियों आचार्य राज मिश्रा, डॉ. नितीशा मल्होत्रा और पंडित प्रकाश जोशी ने दूर किया. पंचांग के अनुसार, द्वितीया तिथि 22 अक्टूबर की रात 8:16 से शुरू होकर 23 अक्टूबर की रात 10:46 तक रहेगी, लेकिन उदया तिथि के कारण 23 अक्टूबर को ही यह पर्व मनाना शास्त्रसम्मत है. तिलक का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:13 से 3:28 तक निर्धारित है. इस बार भाई दूज पर विशाखा नक्षत्र, बुधादित्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे कई शुभ संयोग बन रहे हैं.