गुड न्यूज़ टुडे पर एंकर श्वेता झा के साथ एक विशेष चर्चा में, ज्योतिषाचार्य वानिया आर्य और श्रुति खरबंदा ने बुध के अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश के ज्योतिषीय प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी. 10 दिसंबर को हुआ यह गोचर 20 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. बुध, जो संचार और व्यापार का कारक ग्रह है, शनि द्वारा शासित अनुराधा नक्षत्र में स्थित है, जिससे यह अवधि व्यापारिक निर्णयों और संवाद के लिए महत्वपूर्ण हो गई है.