scorecardresearch

क्या रत्न और नाम बदलने से बदलती है किस्मत, Premanand Ji Maharaj ने क्या कहा जो रहा रहा वायरल, क्या नाम के अक्षरों में किस्मत का राज छिपा है ? जानिए सबकुछ ज्योतिषाचार्यों से

प्रेमानंद जी महाराज को आज हर कोई जानता है. वो घर-घर में पहचाने जाते हैं. उनकी रील काफ़ी वायरल होती हैं लोग आज के दौर में उनकी सलाह को जीवन की लकीर मानते हैं जिस पर चलकर एक अच्छा इंसान बना जा सकता है. इस बार भी संदेश से जुड़ा प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो चर्चा में है...इसमें उन्होंने नाम के अक्षरों को बदलने के मसले पर अपनी राय दी है..आख़िर क्या है ये सलाह..क्या नाम में ही सब रखा है...नाम के अक्षरों में क्या किस्मत का राज छिपा है.