scorecardresearch

Chhath Puja: मुंबई में उमड़ा आस्था का सैलाब, जानें छठ के 36 घंटे के निर्जला व्रत का महत्व

लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे देश में मनाया गया. गुड न्यूज़ टुडे पर नवजोत नंद के साथ विशेष कवरेज में दिल्ली-एनसीआर से लखनऊ तक के घाटों से सीधी तस्वीरें आईं, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. धर्मगुरु वान्या जी ने डूबते सूर्य को अर्घ्य का महत्व बताया. नोएडा स्टेडियम और गौर सिटी के कृत्रिम तालाबों में गंगाजल व फूलों के बीच हज़ारों व्रतियों ने पूजा की, जहां छठ गीतों की गूंज सुनाई दी. देशभर में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया, जिसमें मुंबई के जुहू बीच पर 3 लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जहां बीएमसी चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं के पहुंचने की उम्मीद थी. रिपोर्टर धर्मेंद्र ने बिहारी वोट बैंक के महत्व को रेखांकित किया. जयपुर में व्रतियों ने हल्की बारिश और ठंड के बावजूद पूजा की. पटना में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी छठ करती नज़र आईं. विशेषज्ञों ने इस पर्व को रामायण और महाभारत काल से जुड़ा बताया, मान्यता है कि भगवान राम व माता सीता ने भी यह 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत किया था.