Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयाग एक ऐसा पावन स्थल है, जिसकी महिमा अधिकांश धर्म ग्रंथों में वर्णित है। तीर्थराज वो जगह है, जहां दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ लगता है. लाखों नहीं, करोड़ों की संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. एक दिन पहले मौनी अमावस्या पर करोड़ों लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया. एक छोटे से प्रयागराज शहर में एक दिन में इतने लोगों की मौजूदगी और उनको आराम से स्नान करवाना किसी चुनौती से कम नहीं. अब बसंत पंचमी पर अमृत स्नान होगा और उस दिन भी इतनी ही संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है.