ऐसे वक्त में जब आमिर की फिल्म सितारे जमी पर का ट्रेलर आ चुका है और वो 20 जून को रिलीज होने वाली है. सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की धमाचौकड़ी ने उन्हें विवाद में घसीट लिया है. नई फिल्म पर ट्रोलिंग जारी है और बायकॉट की मांग हो रही है. तब आमिर के एक्टर साथी सुनील शेट्टी उनके फेवर में मैदान में उतरे हैं...एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा कि लोगों को पास्ट को भूलना चाहिेए. पास्ट हमारी आज की हिस्ट्री तो नहीं है. तुर्किए ने जो फैसला लिया है वो आज का डिसीजन है तो इसके आगे हमे क्या करना है. हमे Individualy decission लेना चाहिए. मैं एसोसिएट बिल्कुल नहीं करुंगा, मैं उस तरफ देखूंगा भी नहीं. मुझे लगता है पास्ट को आगे लेकर आना नेगेटिव बात हो जाती है.