scorecardresearch

Brihaspati Rashi Parivartan 2025: देव गुरु बृहस्पति कर्क राशि में करेंगे प्रवेश, दिवाली से पहले राशि परिवर्तन का क्या होगा प्रभाव और किन जातकों को होगा इसका फायदा ?

धनतेरस और दिवाली से ठीक पहले देव गुरु बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क में 'अतिचारी' गति से प्रवेश कर रहे हैं, जिससे ज्योतिष जगत में बड़ी हलचल है. गुड न्यूज़ टुडे पर ज्योतिषी नंदिता पांडे, प्रतीक भट्ट, डॉ. नितीशा मल्होत्रा और आचार्य राज मिश्रा ने इस विशेष गोचर पर चर्चा की. कुछ विशेषज्ञों ने इसे विश्व शांति और आर्थिक उन्नति का संकेत बताया, वहीं ज्योतिषी प्रतीक भट्ट ने अस्थिरता की चेतावनी दी. इस परिवर्तन से त्रिकोण राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.