scorecardresearch

Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद बदल जाएगी दुनिया की आर्थिक और कूटनीतिक, जानिए

कुछ घंटों के बाद अमेरिका का वक्त बदल जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की जगह डोनाल्ड ट्रंप आ जाएंगे. भारतीय समय के अनुसार रात 10 बजकर 30 मिनट पर डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेंगे. लेकिन शपथ से पहले ट्रंप ने जो तेवर दिखाए हैं. उससे साफ है कि उनका नया कार्यकाल कई मायनों में निर्णायक होने जा रहा है. ट्रंप ने अपनी विक्ट्री रैली में साफ कर दिया है दुनिया में उनका डंका बज रहा है. उन्हीं की वजह से गाजा में शांति आई है. वही है जिन्होंने इजराइल के बंधकों को हमास की कैद से छुड़वाया है और अब उन्हीं की वजह से जो टिकटॉक अमेरिका से जा रहा था. वो वापस आ रहा है ट्रंप ने अपनी विक्ट्री रैली में ऐलान किया है कि वो अमेरिका के स्कूलों में बच्चों को देशभक्ति सिखाएंगे. सेना और प्रशासन से कट्ररपंथी और वामपंथी विचारों को निकाल फेंकेंगे. जाहिर है ये ट्रंप के वो तेवर हैं. जिसके लिए वो जाने जाते हैं. ट्ंप पहले भी ग्रीनलैंड. कनाडा और पनामा पर अपने बयानों से दुनिया को हैरान कर चुके हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दुनिया आर्थिक और कूटनीतिक तौर पर बदलने जा रही हैं.