गणपति उत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें भक्त और सितारे जैसे उद्धव ठाकरे, दीपिका पादुकोण, सलमान खान, हेमा मालिनी और गोविंदा गणपति बप्पा की आराधना में लीन हैं. ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, भगवान गणेश बुद्धि और कौशल के दाता हैं और उनका सीधा संबंध बुध ग्रह से है. जिनकी कुंडली में बुध कमजोर होता है, उन्हें गणेश जी की पूजा से विशेष लाभ मिलता है. समस्याओं जैसे पढ़ाई में दिक्कत, हकलाना या कमजोर याददाश्त के लिए गणेश चतुर्थी के 10 दिनों में 'ओम गण गणपत्य नमः' का जाप, गणेश चालीसा का पाठ और विधारा की जड़ धारण करना प्रभावी उपाय हैं.